प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरकाजी कस्बे के मोहल्ला झोझगान में शनिवार दोपहर टेलिफोन एक्सचेंज के पास चौक में दो दुकानदार युवकों में ग्राहक को सामान बेचने को लेकर विवाद हो गया।
आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने अपने लोग बुला लिये। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जमकर पथराव हुआ। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर भी पथराव जारी रहा। पुलिस ने घेराबंदी कर कई लोगों को मौके से पकड थाने लाया गया।
कस्बा इंचार्ज दरोगा सुरेन्द्र राव ने अपनी और से दोनों पक्षों के छह लोगों को नामजद कर धारा 147, 149, 336, 188, 269, 270 व 51 आपदा अधिनियम के तहत एक पक्ष के मौ0 रिसालत उर्फ नानू व प्रवेज आलम पुत्रगण शराफत निवासी मोहल्ला झोझगान व दूसरे पक्ष के नसीम अहमद पुत्र अकबर, अमानुतुल्ला पुत्र यामीन, तालिब पुत्र नईम, फारूख पुत्र सलीम निवासीगण मोहल्ला कानून गोयान मुस्लिम को नामजद कराया गया।