भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच बे ओवल मैदान पर खेला गया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैच में 65 रनों से बाजी मारी. टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के बाद भी भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने इस मैच में फ्लॉप रहे एक खिलाड़ी की वजह से मैनेजमेंट से सवाल पूछे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या ने ईशान किशन के साथ ऋषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया था. लेकिन ऋषभ पंत इस मैच में 13 गेंद पर 6 रन रन बनाकर ही आउट हो गए. ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
आकाश चोपड़ा ने इस मैच के बाद कहा, ‘ टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ऋषभ पंत ने एक शॉट खेला और पवेलियन लौट गए. उन्होंने 13 गेंद पर 6 रन ही बनाए, इसे देखने के बाद आपको लगता है कि वो ओपनिंग कर सकते हैं. यहां एक बड़ा सवाल ये भी रहेगा कि आप ऋषभ पंत से इसलिए ओपन करा रहे हैं कि वो एक ओपनर के तौर पर सफल रहें या फिर वो आपके बेस्ट ओपनर हैं.’
ऋषभ पंत बतौर ओपनर ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ऑफिशियल वार्म अप मैच में भी उन्हें बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया था, इन मैचों में भी ऋषभ पंत फ्लॉप साबित हुए थे. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अभी तक बचौर ओपनर 4 मैच खेले हैं, इन मैच में उन्होंने 60 रन ही बनाए हैं, वह एक बार भी 30 रन तक का आंकड़ा नहीं छु सके हैं.