मुजफफरनगर। जिला प्रशासन ने दीपावली के पर्व से पहले मिठाई मिलावट के खिलाफ सतर्कता बढ़ाते हुए कड़ी कार्रवाई की है। इस क्रम में कस्बा मीरापुर में खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी मिठाई बनाने के ठिकाने पर छापा मारा और डेढ़ कुंतल मिठाई जब्त कर ली है।
जनपद प्रशासन ने दीवाली के मौके पर इस कदम को उठाया है, जिसका उद्देश्य बेहतर सार्वजनिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने मीरापुर के एक ठिकाने पर छापा मारा, जहां से डेढ कुंतल मिलावटी रसगुल्ले बरामद किए गए हैं।
जनता की शिकायत पर खाद्य विभाग के सहायक खाद्य आयुक्त चमनलाल ने सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एसडीएम रामेश्वर सुधाकर और पुलिस टीम के साथ मौहल्ला निवासी गुड्डू के घर में छापा मारा। छापामारी के दौरान टीम ने मिलावटी रसगुल्ले बनाने की भट्टी, खाद्य सामग्री और निर्मित डेढ कुंतल रसगुल्ले बरामद किए।
उपजिलाधिकारी जानसठ रामेश्वर सुधाकर ने बताया कि मिलावटी रसगुल्लो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जांच के बाद रसगुल्ले बनाने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र में जहां भी मिलावटी मिठाई बनाने की सूचना मिलेगी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मिलकर तुरंत कार्यवाही करेंगे। इस दौरान मिठाई बनाने वालो लोगो से अपील की गयी कि शुद्ध मिठाई ही बेचे अन्यथा अशुद्ध या मिलावटी मिठाई बेचने वालो के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा।
जिला प्रशासन ने मिठाई बेचने वालों से शुद्धता बनाए रखने का आग्रह किया है। अशुद्ध और मिलावटी मिठाई के बिना पर्व का आनंद लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।