मुजफ्फरनगर। सरकारी कार्यालयों में मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जिसका खुलासा अधिकारियों के द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई में हुआ है। डीएम के आदेश पर अधिकारियों ने विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी की है। जिसमें करीब 205 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है। डीएम ने इन सभी लापरवाह कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है, वहीं इन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा हैं।

बुधवार को एडीएम सदर परमानंद झा के द्वारा कुल 4 विभागों का निरीक्षण किया गया। जिसमे कार्यालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी में 11 कर्मचारी शेष अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग में वरिष्ठ सहायक द्वारा प्रस्तुत उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार कुल 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड में अधिशासी अभियन्ता अनिल कुमार राणा उपस्थित पाये गये। उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 39 कर्मचारियों के नाम अंकित थे, जिनमे से कुल 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। तहसीलदार सदर अभिषेक शाही के द्वारा कुल 4 विभागों का निरीक्षण किया गया। कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी में 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। कार्यालय अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड 1 में 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय क्षेत्रीय उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।