मुजफ्फरनगर. अवैध शराब की धरपकड़ के लिए आबकारी विभाग व पुलिस ने मोहल्ला देवीदास में दो घरों में छापेमारी की। मौके से प्लास्टिक की केन में भरी 60 लीटर रेक्टिफाइड बरामद की गई। इस दौरान अपमिश्रित शराब बेचने वाले हाथ नहीं लगे। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

गुरुवार को आबकारी विभाग को मोहल्ला देवीदास में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिली। आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर, शैलेश, प्रभात तिवारी, अमित कुमार की टीम ने पुलिस की मदद से जीतू व चिराग के घर पर छापा मारा।

दोनों के घर से प्लास्टिक केन में भरी 60 लीटर रेक्टीफाइड बरामद हुई। लेकिन अपमिश्रित शराब बेचने वाले पुलिस के हाथ नहीं लगे। छापेमारी से अवैध शराब बेचने वालों में अफरातफरी मची। आबकारी विभाग ने बताया कि रेक्टीफाइड के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।