मुजफ्फरनगर। जनपद के रेलवे स्टेशन के फ्रंट पर बनी नगरपालिका की दुकानों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ड़ा संजीव बालियान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे,जहां उन्होंने नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी हेमराज सिंह,को बुलाकर पूरा निरीक्षण किया।
जनपद में किशनगढ़ की तर्ज पर बने रेलवे स्टेशन की संदरता का प्रदर्शन करने को लेकर केन्द्रीय राज्य मंत्री ड़ा संजीव बालियान के द्वारा आज सुबह निरीक्षण किया गया। रेलवे स्टेशन के फंट पर बनी नगर पालिका की दुकानों की खस्ता हालत को देखते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री ड़ा संजीव बालियान ने चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल,अधिशाषी अधिकारी हेमराज सिंह मौके पर बुलवाया गया। वही केन्द्रीय राज्य मंत्री के द्वारा नगर पलिका चेयरपर्सन व अधिशाषी अधिकारी को बोर्ड़ बैठक में दुकानों को तुड़वाकर बनवाने के प्रस्ताव पारित करने के आदेश दिये गये हैं।
वही उन्होनें कहा कि यहां पर मौजूद सभी दुकानदारों को काम करने के लिए किसी दूसरी जगह दी जाये ताकि परिवार के लालन पालन करने में परेशानयों का सामना न करना पड़े। उन्होनें कहा कि हमारें जनपद में बनाया गया रेलवे स्टेशन राजस्थान के किशनगड़ रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया गया हैं, मगर नगर पालिका द्वारा लीज पर दी गयी दुकानों के खंड़रनुमा हाल से नवनिर्माण किया गया रेलवे स्टेशन की सुदंरता एक दम फीकी पड़ रही हैं। वही उन्होनें यह भी कहा कि नगरपालिका के द्वारा लीज पर दी गयी। दुकानों के कागजात चेक करने के बाद जिन दुकानों की लीज समाप्त हो गयी हैं उनको तुड़वाकर बनाया जाये,क्योंकि खंडरनुमा दुकानों में कभी भी हादसा हो सकता हैं।
इस अवसर पर,सभासद दल के अध्यक्ष विपुल भटनागर,भाजपा नेता,सुनील सिंघल,पंकज त्यागी,राजीव गर्ग,राजेश पराशर,घनश्याम भगत,कमलकांत एडवोकेट,रेलवे के अधिकारी,नगरपालिका के राजेश्वर शर्मा,आर डी पौडवाल,आदि उपस्थित रहे।रेलवे स्टेशन पर वर्षो से चली आ रही शहीद भगत सिंह जल सेवा पर जाकर भी जानकारी ली,रेलवे के अधिकारी को फर्श पर अच्छा पत्थर लगाने को निर्देशित किया।