मिहिर भोज को लेकर हो रही राजनीति के चलते राजपूत समाज ने 26 सितम्बर को कबूल कन्या इंटर कालेज में एक पंचायत करने की चेतावनी दी है। जिसमे उन्होने समाज को जागरूक करने के अलावा एकजुट होने का आहवान भी किया जायेगा। पंचायत को लेकर राजपूत समाज ने लोगों से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है।

राजपूत समन्वय समिति सत्ताइवाडा के अध्यक्ष अतर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपूत समाज पिछड रहा है। आजादी के बाद से जो भी चुनाव हुए उसमे राजपूत समाज हमेशा से भाजपा के साथ ही रहा है। बावजूद इसके भाजपा ने आज तक समाज को कुछ नहीं दिया। देश की जनता इतिहास को अच्छी तरह से जानती है, वो ये भी जानती है कि मिहिर भोज कौन थे। सब कुछ जानने के बाद भी प्रदेश की सरकार इतिहास को भूल कर गुर्जर समाज के साथ खडी हो गई है। उन्होने कहा कि समाज को एकजुट करने का समय आ गया है। उन्होने समाज में तेजी से फैल रही कुरीतियों के बारे में भी बताया, कहा कि 26 सितम्बर को कबूल कन्या इंटर कालेज में राजपूत समाज की एक पंचायत होगी।जिसमे कई अहम बातों पर चर्चा की जायेगी। पंचायत में समाज की प्रतिष्ठ, युवा व उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा जो समाज को एक जुट करने में जुटे हुए है।