नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है कि वो फसल को बर्बाद न करें फसल राष्ट्र की संपत्ति है। इंडिया टीवी के रिपोर्टर के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा संदेश है कि फसल को कोई बर्बाद न करें, फसल को काटे अगर स्वयं काटने के हालत में नहीं हैं तो गांव के मजदूरों से कटवाए। अन्न को बर्बाद न करें, अन्न अकेला मेरा नहीं है। अन्न देश का है, इस कारण ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक किसान ने अपनी फसल को बर्बाद कर दिया। सरकार की तरफ से बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के मकसद से किसान ने 6 बीघे में खड़ी अपनी फसल को बर्बाद कर दिया था। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिजनौर की चांदपुर तहसली के कुचलाना गांव के सोहित अहलावत अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्टर ने टिकैत से उसी घटना के आधार पर सवाल पूछा था, जवाब में टिकैत ने पहले तो किसान का बचाव किया लेकिन बाद में कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।
गौरतलब है कि हाल ही में राकेश टिकैत ने कहा था कि किसान आंदोलन को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा. किसान एक फसल की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार है। उन्होने कहा था कि किसान 70 साल से घाटे की खेती कर रहा है, उसे अगर अपनी लड़ाई में एक फसल की कुर्बानी भी देनी पड़ेगी तो वो तैयार है।
गौरतलब है कि किसानों की सरकार के साथ 11 दौर की बैठक के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकलने के बाद। हरियाणा के खरक पूर्णिया में किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने एक फसल बर्बाद करने की बात कही थी। 80 से अधिक दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। हाल के दिनों में किसानों की तरफ से देश के कई हिस्सों में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
नरेश टिकैत ने बीजेपी नेताओं का बहिष्कार करने का दिया है आदेश
हाल ही में राकेश टिकैत के भाई और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला था। टिकैत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी से कोई भी संबध नहीं रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा था कि कोई भी कार्यकर्ता बीजेपी के प्रतिनिधियों को विवाह समारोह का न्यौता नहीं दें। अपने कार्यकर्ताओं को उन्होंने कहा था कि अगर कोई न्यौता देता है तो उसे अगले दिन भारतीय किसान यूनियन के 100 सदस्यों के लिए भोजन का प्रबंध करना होगा।