मुजफ्फरनगर। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने 15 मार्च को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। साथ ही राकेश टिकैत ने कॉमन सिविल कोड तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर भी बडा बयान दिया है। खबर के आखिर में क्लिक कर देखें वीडियो
आज दोपहर महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पर संगठन पदाधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद एएसबी न्यूज एप के निदेशक अमरीश बालियान के साथ विशेष बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि शासन के इशारे पर प्रशासन भाकियू नेता ओर किसानों की उपेक्षा कर रहा है। विशेषकर बिजली विभाग के उत्पीडन से किसान त्रस्त आ चुके हैं। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा के बाद प्रशासन की आंख खोलने के लिए बडा आंदोलन किया जाएगा।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुई हमले की घटना को राकेश टिकैत ने निंदनीय बताया। चंद्रशेखर आजाद द्वारा पुलिस जांच पर उठाए गए सवालों पर राकेश टिकैत ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है।
कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने कहा कि इससे संबंधित सभी जानकारियां जनता के सामने आनी चाहिए। लोगों की राय के आधार पर ही मोदी सरकार को इस मामले में आगे कदम बढाने चाहिए।
चौधरी राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि 15 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। उन्होने कहा कि भाकियू पदाधिकारी पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा से जुडे अन्य संगठन भी ट्रैक्टर मार्च में भाग लेंगे।
राकेश टिकैत का 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान, चंद्रशेखर पर हमले ओर कॉमन सिविल कोड को लेकर भी दिया बडा बयान @RakeshTikaitBKU @OfficialBKU @NareshTikait @BhimArmyChief #rakeshtikait #muzaffarnagar pic.twitter.com/UIpoUDnKDM
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) July 5, 2023