बेंगलुरु। कर्नाटक में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी। घटना बेंगलुरु प्रेस क्लब की है, जहां किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेस करने पहुंचे थें। उसी वक्त एक शख्स ने उनपर स्याही फेंक दी। इसके बाद टिकैत समर्थकों ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इस दौरान प्रेस क्लब जमकर जमकर मारपीट हुई। लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां भी फेंकी। घटना के समय टिकैत के सहयोगी नेता युद्धवीर सिंह भी मौजूद थें।

अपने ऊपर फेंके गए स्याही के बाद टिकैत ने कहा कि ये जिम्मेदारी यहां के पुलिस की है। यहां पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया है। पूर्ण रूप से सरकार की मिलीभगत से ये काम हुआ है। उन्होंने इसे सरकार की साजिश करार दिया।

दरअसल, टिकैत एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर सफाई देने आए थे। इस वीडियो में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था। राकेश और युद्धवीर ये कहने पहुंचे थे कि वे इसमें शामिल नहीं हैं और धोखेबाज किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।