मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसी एक बिरादरी से पार्टी या कोई संगठन नहीं चल सकता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए भूपेंद्र चौधरी को जिम्मेदारी मिली है, अब वह भी किसानों के लिए काम करें।

बृहस्पतिवार को टिकैत ने शहर स्थित अपने आवास पर कहा कि किसी को क्या पद मिला है, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। फर्क पॉलिसी से पड़ता है। जाट समाज को भाजपा में दिए पदों का 2024 में कितना असर होगा? इस सवाल पर टिकैत ने कहा कि वोट बैंक तो घर में भी पता नहीं चलता। कहते किसी को हैं और वोट दी किसी को जाती है। हर राजनीतिक व्यक्ति को मेहनत करनी चाहिए। किसानों की भलाई के लिए सरकारों को नीति बदलनी होगी।