हिसार/मुजफ्फरनगर। पूरे देश में किसान आंदोलन एक बार फिर से चर्चाओं में है। संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मई को देश में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। हरियाणा में किसान हर जगह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में राकेश टिकैत के अपने गृह जनपद मुजफ्फरनगर में पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करने का ऐलान करने तथा बाद में डीएम से वार्ता कर यह ऐलान वापस लेने को लेकर भारतीय किसान यूनियन पर लगातार सवाल उठ रहे थे। आज भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत ने इन सवालों का जवाब दिया है। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर साथ ही देखें वीडियो