मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत इस बार महिलाओं से जुडे मुद्दो पर केंद्रित रही। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने यूनियन छोडकर जाने वालों पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि जिसे डर लगता हो वो यूनियन छोड दे।
किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि सरकार लगातार किसानों के खिलाफ षडयंत्र रच रही है। भाकियू छोडने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि जिन्हे डर लगता हो वो यूनियन छोड दें। नीचे क्लिक कर देखें राकेश टिकैत के भाषण का पूरा वीडियो