मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज सिसौली में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव का मुद्दा भी छाया रहा। राकेश टिकैत ने मतगणना की आशंका के चलते विपक्ष को लाठी मजबूत रखने के लिए भी कहा।

जनपद तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए भाकियू के सैंकड़ों पदाधिकारी मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली में आयोजित पंचायत में शामिल हुए। इस दौरान किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। इस दौरान उन्होने मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए विपक्ष को लाठी मजबूत करने की सलाह भी दे डाली। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो