मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की पंचायत में शामिल होने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों को सिंचाई में फ्री बिजली देने का वायदा किया था, लेकिन अब ट्यूबवैलों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। मीटर से किसानों को बिजली कैसे मिलेगी।

खतौली में पंचायत में शामिल होने पहुंचे भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है। गन्ने का भाव अब तक घोषित नहीं किया गया है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों का उत्पीड़न किया जाता है।

कहा कि भाकियू नेता कपिल सोम के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया। देश में तानाशाह रवैया लागू हो चुका है। कांग्रेस की यात्रा सही चल रही है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस नेताओं से बात करेंगे लेकिन यात्रा में शामिल नहीं होंगे।