सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सरदार भगतसिंह के भतीजे किरनजीत सिंह संधू की बेटी की शादी पर आशीर्वाद देने पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार किसानों के धरने को शाहीनबाग का धरना न समझे, किसान कोरोना की गाइडलाईन के बीच धरना जारी रखेंगे।
बुधवार को भाकियू के राष्ट्री प्रवक्ता राकेश टिकैत शहीद भगतसिंह के भतीजे की बेटी के विवाह में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन होगा, मगर किसानों का धरना समाप्त नहीं होगा। यह किसानों का धरना है, सरकार इसे शाहीनबाग ना समझे।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष के नामांकन करने पर बोले यह चुनाव विधानसभा का नहीं है। राज्य महिला आयोग की सदस्य के त्यागपत्र पर कहा कि और भी लोग भाजपा छोड़कर आएंगे, क्योंकि यह किसी पार्टी की सरकार नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की है।