​मुजफ्फरनगर, खतौली। दिल्ली से जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तिसंग जाते समय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया का खतौली में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। तिसंग मंडल अध्यक्ष अमित कसाना के निवास पर हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत और किसान संयुक्त समिति के बीच मध्यस्थता कराने की की जिम्मेदारी दी गई है। वे राजनीति छोड़ किसानों के मुद्दों पर सरकार से बात करें।

​प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय मुद्दों पर जब पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा सरकार में भी नौकरी पैसे वाले लोगों का शोषण किया जा रहा है। कोरोना के दौरान काम कराने के बाद भी सीबीएसई के स्कूल मेप्लस द्वारा अध्यापकों को पूरा वेतन ही नहीं दिया जा रहा है, बल्कि उनका मानसिक शोषण करते हुए बंधुआ मजदूर की तरह उनसे काम लिया जा रहा है। इस मामले को लेकर शिक्षिका के परिजन सुनील कुमार ने रामकुमार वालिया से लिखित शिकायत की। इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए उन्होंने संबंधित विभागों से जांच कराते हुए पुलिस द्वारा भी कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया गया हैं। बैठक में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अमित कसाना, सुधीर पुंडीर, अमित उपाध्याय, नीटू उपाध्याय, संजय चौहान रविकांत, रामकुमार वालिया, अश्वनी उपाध्याय, अनिल, संसरपाल, राहुल नागर मौजूद रहे।