नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर के चारों बॉर्डर (सिंघु, टीकरी, शाहजहांपुर और गाजीपुर) पर किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। पिछले 100 दिन से भी अधिक समय से चारों बॉर्डर पर डटे किसान अपनी मांगों के समर्थन में अड़े हैं और तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
इस बीच मंगलवार को दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान अजब नजारा देखने के लिए मिला। दरअसल, हुआ यूं कि मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यूपी गेट पर मंच के सामने प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर बैठे। फिर क्या वहां बैठे किसान प्रदर्शनकारी भी चौंक पड़े। इस बीच वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने फोटो खींच ली, जो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल है।