मुजफ्फरनगर| किसान आंदोलन को लेकर Twitter के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के बयान का समर्थन करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वह ठीक कह रहे हैं, हमने भी यह महसूस किया है। स्थानीय स्तर पर इसे रोकने का प्रयास सरकार द्वारा किया गया। अब Twitter के पूर्व मालिक ने स्पष्ट कहा भी है।
किसान नेता व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उस समय भी हमें जानकारी थी कि किसान आंदोलन की जितनी पहुंच फेसबुक और ट्वीटर पर आनी चाहिए वह नहीं आ रही थी। ये (सरकार) स्थानीय स्तर पर इसे रोकने का प्रयास करते थे।
उन्होंने कहा कि इसका(ट्वीटर) जो मालिक था उसने अब स्पष्ट कहा है। कहा कि जो इस तरह के एप चलाते हैं, जो इस तरह की कंपनियां हैं, वे इस तरह के दबाव में नहीं आतीं लेकिन जो उसने (जैक डोर्सी) कहा ठीक कहा भारत सरकार ने ये प्रयास किए होंगे। कई बार ये खबरें आई कि उनको नुकसान कर देंगे जो बात नहीं मानेंगे। जैक डोर्सी ने इसे लेकर ठीक कहा है।
बता दें कि जैक डोर्सी ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उनकी कंपनी के पास भारत से कई बार प्रार्थना पत्र आए जिसमें किसान आंदोलनों की कवरेज करने वाले अकाउंट्स को ब्लॉक करने की बात कही गई थी। इसी तरह सरकार विरोधी अकाउंट्स को भी ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट आई थीं। उन्होंने इस इंटरव्यू को एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।