नई दिल्ली। काफी दिनों के बाद आज किसान आंदोलन में एक बार फिर गर्माहट दिखी। हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम का विरोध करने जा रहे किसानों पर पुलिसफोर्स ने जमकर आंसू गैस के गोले चलाए ओर लाठियां भांजी। यह खबर मिलते ही राकेश टिकैत का पारा चढ गया ओर वह खुद हिसार जा पहुंचे। इस पूरे प्रकरण के बाद राकेश टिकैत ने बडा ऐलान किया, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगां को बडी राहत मिली है। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर