मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर छिडे विवाद पर बडा बयान दिया है।

पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिखेड़ा बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर बैठे आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत ने मौके पर पहुंचे एसडीएम जानसठ तहसीलदार जानसठ एन एच आई के अधिकृत अधिकारियों के साथ वार्ता की। हालांकि वार्ता बेनतीजा रही ओर किसानों ने हाईवे का निर्माण कार्य बंद कराने का ऐलान कर दिया। इस बीच मीडिया से बात करते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार से शाहरुख खान की फिल्म पठान को बैन करने तक की मांग कर डाली। नीचे क्लिक कर देखें पूरा वीडियो

30 नवंबर 2022 से निर्माणाधीन पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास की मांग को लेकर किसानों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और हाईवे का काम रोक दिया गया है। चौधरी राकेश टिकैत व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में भी आज कोई निष्कर्ष नहीं निकला और चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक किसानों को अंडरपास और उनकी सुविधा के अनुसार समाधान नहीं मिलेगा तब तक सिखेड़ा बाईपास पर निर्माण कार्य नहीं होगा।

आज हुई इस पंचायत में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान पर अपनी अपनी बात कही और पंचायत का संचालन चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी ने किया व अध्यक्षता चौधरी कल्याण सिंह ने की।

मुख्य रूप से सिखेड़ा के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जिला अध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा सहारनपुर मंडल अध्यक्ष नवीन राठी पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी जोगिंदर पहलवान योगेश बालियान मराठी मोहब्बत अली मुनाजिर पहलवान प्रमोद गुलिया नौमान अली पीयूष पवार समीर खान शाहिद अंसारी अमित चौधरी सत्येंद्र चौधरी चौधरी हरेंद्र सिंह चौधरी हवा सिंह सतवीर सिंह बिट्टू ठाकुर हैप्पी बालियन राहुल अहलावत प्रदीप शर्मा अंकुश प्रधान अंकित राठी विकास चौधरी देव रावत बिट्टू राठी निश्चल बलिया जितेंद्र चौधरी आदि के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।