मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने खतौली में चल रहे धरने को संबोधित किया। उन्होंने सेना भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि देश में ऐसा कानून बनाया गया है कि अब दादा अपने पौत्र की सेवानिवृत्ति पर आएगा।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर खतौली के भैंसी कट पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए गांव गांव कमेटी तैयार करने का निर्णय लिया। वही किसानों के लिए केंद्र सरकार से कृषि हित की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कराए जाने की मांग की। शुगर मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान दिलाए जाने की भी आवाज उठाई गई।

दोपहर के बाद खतौली पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरने पर कहा कि 10 साल पुराने वाहनों को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने अपने निर्देश जारी किए हैं। उसमें संशोधन की गुंजाइश अवश्य होनी चाहिए। सरकार की अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में एक ऐसा कानून भी तैयार किया गया है। जिसमें नौकरी के बाद पौत्र के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में दादा भाग लेने आएगा। यह योजना युवा हित में ठीक नहीं है। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार आरती सिंह व सीओ राकेश कुमार को ज्ञापन देकर अपना धरना समाप्त किया।