मुजफ्फरनगर/नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों पर सख्ती बढ़ा दी है। यूपी सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर समेत प्रदेश में हर जगह किसान आंदोलन खत्म कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं राकेश टिकैत द्वारा भावुक होने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद पश्चिमी यूपी में खलबली मच गई। भारतीय किसान यूनियन के चौधरी नरेश टिकैत ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान कर दिया। वहीं राकेश टिकैत के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में मेरठ, बिजनौर व बागपत से किसान ट्रैक्टरों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर कूच कर गए। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने भी भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत तथा राकेश टिकैत से बात कर किसानों की इस लडाई में साथ मिलकर लडने का ऐलान किया है। आज मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में भी जयंत चौधरी के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं चौधरी अजित सिंह के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
अभी-अभीः मुजफ्फरनगर में कल महापंचायत का ऐलान, सिसौली में उमडा किसानों का सैलाब, देखें वीडियो #RakeshTikait #RakeshTikaitBKU #Ghazipur #Farmer #FarmersProtests @RakeshTikaitBKU @BKU_KisanUnion @jayantrld pic.twitter.com/oKY5V40VJu
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 28, 2021
बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान यूनियनों की बिजली पानी की सुविधा बंद कर दी गई और उन्हें बॉर्डर छोड़ने का आदेश दिया गया। भारतीय किसान यूनियन भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत को धरने से हटने के लिए कहा गया। राकेश टिकैत ने रोते हुए कहा, सरकार कानून वापस ले, अन्यथा मैं यहीं फांसी लगा लूंगा। उन्होंने आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया। आंदोलनरत किसानों ने बताया कि बिजली-पानी बंद किए जाने के बाद आस पास के ग्रामीणों ने पानी और जैनरेटर की व्यवस्था की है।
राकेश टिकैत का भावुक वीडियो वायरल होते ही मुजपफरनगर के सिसौली में राकेश टिकैत के घर के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए, वहीं आनन-फानन में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली में किसानों की पंचायत बुलाई और आज 11 बजे महापंचायत का ऐलान कर दिया। नरेश टिकैत ने किसानों से महापंचायत में शामिल होने का आहृवान किया। आंदोलन स्थल पर जहां भारी संख्या में आरएएफ व पुलिस बल तैनात है। वहीं राकेश टिकैत का वीडियो वायरल होने के बाद पश्चिमी यूपी के किसान संगठनों में रोष फैल गया। उधर चैधरी नरेश टिकैत द्वारा महापंचायत का ऐलान करने के बाद मेरठ में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। शिवाया टोल प्लाजा पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद के अतिरिक्त मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ अमरोहा, मुरादाबाद, मैनपुरी, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली समेत आसपास के सभी जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है। उधर, हरियाणा के किसान भी राकेश टिकैत के समर्थन में दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि काफी समय बाद किसानों ने आगे की रणनीति बनाने के बाद जाम खोल दिया। उधर, आंदोलन स्थल से वापस जा चुके किसानों ने राकेश टिकैत का वीडियो वायरल होने के बाद गाजीपुर बॉर्डर का रुख किया है। मेरठ, बिजनौर व बागपत जिलों के किसान काफी संख्या में आधी रात को ही यूपी गेट के लिए रवाना हो गए।
देर रात यूपी गेट और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की काफी भीड़ नजर आई। वहीं सोशल मीडिया पर भी किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थन में आने का आहृवान करते दिखे। उधर, पश्चिमी यूपी के गांव में लोगों से माइक पर शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी गा्रउंड में महापंचायत में शामिल होने का आहृवान किया गया। मुजफ्फरनगर से भाकियू ने किसान आंदोलन को लेकर फिर से हुंकार भरी है। आज जिले के जीआईसी मैदान में किसान शक्ति प्रदर्शन करेंगे।किसान भवन में गुरुवार देर रात हुई किसानों की पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में महापंचायत करने की घोषणा की। कहा कि अब किसान रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि गाजीपुर बॉर्डर पर किसी भी किसान के साथ कोई घटना होती है तो इसके बाद के हालात की जिम्मेदार केंद्र और राज्य सरकार होगी। भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किसानों की महापंचायत होगी। अब किसानों को शक्ति प्रदर्शन से कोई रोक नहीं पाएगा। इस दौरान रालोद के पूर्व विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि किसानों की इस लड़ाई में रालोद भी उनके साथ है।
अभी-अभीः महिला इंस्पेक्टर ने राकेश टिकैत को लेकर खोला ऐसा राज, पुलिस ने तीन दिन में… https://t.co/LPyIPeP0OR
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 28, 2021