गाजियाबाद. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई और मांगों को लेकर यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेतृत्‍व में आंदोलन चल रहा है. बुधवार को आयोजित होने वाली बैठक को लेकर यूनियन के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने अभी तक ट्रैक्‍टरों से 10 साल का प्रतिबंध हटाने समेत कई चीजें स्‍पष्‍ट नहीं की हैं. किसान ऐसे घर वापस नहीं जाएगा. सरकार से पूरा हिसाब किताब लेकर ही जाएगा.

राकेश टिकैत ने कहा कि बुधवार को होने वाली बैठक में सरकार की इन सभी बातों को रखा जाएगा. सरकार केवल चिठ्ठियों का आदान प्रदान कर रही है. आंदोलन समाप्ति को लेकर उन्‍होंने कहा कि सरकार और सरकार के समर्थक किसान यही कह रहे हैं, लेकिन किसान अपना पूरा हिसाब किताब लेकर ही वापस जाएगा. उन्‍होंने सरकार को धमकी भी दी कि अगर किसान नाराज हो गया तो हालात बदल सकते हैं. बैठक में किसानों पर दर्ज मुकदमों पर चर्चा की जाएगी. अभी से आंदोलन वापस लेने की गारंटी नहीं दी जाती है.

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार की ओर से प्रस्ताव मिले हैं. कुछ असहमतियों से सरकार को अवगत करा दिया है. कमेटी, मुकदमें जैसी भाषा पर किसानों को एतराज है. बुधवार को नए प्रस्ताव मिलेंगे. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल आंदोलन खत्‍म करने जैसी कोई बात तय नहीं हुई है. यह बात किसानों को गुमराह करने के लिए उड़ाई जा रही है.