मुजफ्फरनगर। रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखी का बाजार सज गया है। दिल्ली से तैयार होकर आ रही जरकिन और मेटल की राखियों की डिमांड अधिक है। वहीं, रुद्राक्ष राखी का रंग भी अलग है। कार्टून वाली राखी बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी है।

रक्षाबंधन के लिए खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार में कार्टून और खिलौने वाली राखियां बच्चों को खूब लुभा रही है। दिल्ली के बाजार से आई रंग बिरंगी राखियां महिलाओं को पसंद आ रही है। जरकिन, मेटल, गोटा चांदी और मोतियों से सजी सजी राखी सबसे महंगी है। भगत सिंह रोड पर लगी राखियों की दुकानों पर पांच से 120 रुपये तक की राखी उपलब्ध है।

वहीं, महिलाओं के लिए राखियां भी खूब रंग बिखेर रही है। इसमें ब्रेसलेट, जरकिन, घुंगरू, मोती वाली राखी उपलब्ध है। राखी विक्रेता आकाश और सिम्मू ने बताया कि राखी का अधिकांश माल दिल्ली से आ रहा है।

बाजार में कई साल पहले फोम वाली राखी का चलन अधिक था। इस बार फिर फोम वाली राखी बाजार में नजर आई है। बड़े चक्र वाली राखी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। दुकानदार आकाश ने बताया कि यह राखी कई साल बाद आई है और खूब बिक रही है।