मुजफ्फरनगर। खतौली में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के रोड शो निकालने को लेकर पुलिस प्रशासन से नोकझोंक हुई। पुलिस ने जयंत चौधरी की गाडी को छोड़कर अन्य नेताओं की गाडियों को नहर पर ही रोक दिया। इसको लेकर समर्थकों से नोकझोक हुई लेकिन पुलिस ने अन्य नेताओं की गाडियों को रोक लिया।

खतौली ग्रामीण में नुक्कड़ सभा के बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का गंग नहर से कस्बे में रोड शो निकाले जाने को लेकर गंग नहर पुल पर कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए। पता लगने पर सीओ राकेश कुमार सिंह अर्ध सैनिक बल और पुलिस के साथ गंग नहर पर पहुंचे जहां पर रोड शो की तैयारी चल रही थी। जयंत ने रोड शो निकालना शुरू किया तो प्रशासन ने उनको रोक लिया और कहा की रोड शो की परमिशन नहीं है। जनसंपर्क के अलावा किसी की भी परमिशन नहीं दी गई है। इसके चलते रोड शो नहीं निकाला जाएगा। इसको लेकर काफी देर तक समर्थकों से पुलिस की नोकझोंक हुई। पुलिस प्रशासन ने जयंत चौधरी के रोड शो में चलने वाली सभी गाड़ियों को गंग नहर पर ही खड़ा करा दिया। जयंत चौधरी की गाड़ी को ही निकलने दिया गया।