छपार (मुजफ्फरनगर)। दो साथियों के साथ हरिद्वार गए युवक का शव कनखल में मिला है। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने शव रामपुर तिराहा पर रखकर जाम लगाते हुए हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने समझा बुझा कर जाम खुलवा दिया।
गांव रामपुर के मोहल्ला सुंदर नगर निवासी 26 वर्षीय विक्की मोहल्ले के अपने साथी कुलदीप और अर्जुन के साथ 23 जुलाई को परिजनों को बिना बताए हरिद्वार गंगा स्नान करने गया था। साथियों ने फोन से उसके परिजनों को बताया कि वह उनके साथ से अचानक लापता हो गया है। परिजन हरिद्वार पहुंचे और काफी तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चला तो। इसके बाद हरिद्वार के भेल पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने उसे तलाश किया तो उसका शव 25 जुलाई को कनखल में गंगा के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने 26 जुलाई को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने रामपुर तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। आरोप है कि युवक की मौत डूबने से नहीं हुई, उसकी हत्या की गई है। उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा ने बताया कि उन्हें समझा दिया है कि घटना हरिद्वार की हैं। वहीं पर रिपोर्ट दर्ज होगी।