लखनऊ। उत्तर  प्रदेश सरकार के दर्पण डैशबोर्ड पर हर महीने प्रत्येक जिले को रैंक दी जाती है, जो उस जिले में चल रहीं सरकारी योजनाओं को लागू करने के आधार पर तय होती है। नवंबर की रैंकिंग में अंबेडकरनगर व मुजफ्फरनगर जिले को 77.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रखा गया है। वहीं, 76.6 प्रतिशत अंक हासिल करके एटा तीसरे स्थान पर है। रैंकिंग में टॉप-10 में बागपत, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, रामपुर, हमीरपुर, महोबा और श्रावस्ती भी जगह बनाने में सफल रहे।

मिर्जापुर जिला 75वें स्थान पर, जबकि रायबरेली और गोरखपुर दोनों जिलों को 73वां स्थान मिला है। फिसड्डी 10 जिलों में जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, प्रयागराज, मऊ, प्रतापगढ़ व सोनभद्र भी शामिल हैं