मुजफ्फरनगर। खतौली के छछरपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 दिन पूर्व जेल से छूटे रेप के आरोपी की गोली से भूनकर हत्या कर दी गई। 24 वर्षीय सूरज को 3 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में सोनू समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप है। सूरज की मौत से इलाके में हडकंप मचा हुआ है।

बताया जाता है कि मृतक सूरज रेप के मामले में जेल जा चुका है जो 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। जिसके बाद हमलावरों ने मौका पाते ही उसे गोलियों से भून दिया। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन के प्रयास में जुट गई।