मुजफ्फरनगर। जिले के तितावी इलाके में एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग वजह बताई जा रही है। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। युवक ही हत्या की खबर किसी जंगल की आग की तरह कुछ ही देर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तितावी थाना इलाके के नंगला पिथौरा निवासी 32 वर्षीय प्रदीप पुत्र ओमपाल की लाश शनिवार को शराब के ठेके से महज 100 मीटर की दूरी स्थित महावीर नामक किसान के खेत में पड़ी मिली। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और गांव की ही एक महिला एवं उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुजफ्फरनगर में बलात्कार के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, जमकर हंगामा @Uppolice @muzafarnagarpol #muzaffarnagar pic.twitter.com/Pa4rbqVMDm
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) March 12, 2022
मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रदीप का गांव की ही एक महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके परिजनों से शनिवार सुबह ही कुछ कहासुनी हुई थी। परिजनों ने महिला समेत उसके 4 परिजनों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस को लाश उठाने के लिए बड़ी मशक्कत और मान-मनोव्वल करनी पड़ी। परिजनों ने पहले तो पुलिस को लाश ही नहीं उठने दी थी। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के समझाने के बाद वो माने।
बताया जा रहा है कि प्रदीप के परिजन जिस महिला के साथ उसके प्रेम-प्रसंग की बात कर रहे हैं और जिस पर परिजनों के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, उसी महिला के साथ रेप करने के आरोप में प्रदीप जेल की हवा भी खा चुका है। करीब डेढ़ साल पहले प्रदीप जमानत पर जेल से बाहर आया था।