संभल। कैलादेवी थाना क्षेत्र के एक निवासी किशोरी के साथ गांव निवासी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी शौच के लिए घर से गई थी। किशोरी के परिजनों ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने मारपीट की। किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 मई की शाम को उनकी 16 वर्षीय बेटी शौच के लिए घर से गई थी। गांव निवासी युवक ने मक्का के खेत में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
किशोरी की तलाश में घूमते रहे लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। बाद में वह एक मक्का के खेत में मिली। घटना की शिकायत आरोपी पक्ष से की तो उन्होंने मारपीट की। बताया कि समाज में बेइज्जती न हो इस डर से तत्काल घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। वहीं मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने घटनास्थल का मुआयना किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।