मेरठ. मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र की एक पॉश कालोनी में दो युवकों ने दसवीं की छात्रा पर तमंचा तानकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगे।

शनिवार को छात्रा परिजनों के साथ मेडिकल थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में कई जगह पर दबिश दी, लेकिन अभी वह नहीं मिले। गढ़ रोड स्थित कॉलोनी की रहने वाली छात्रा ने अतीक नागर और शुभम गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

छात्रा के पिता की परचून की दुकान है। आरोप है कि कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले हापुड़ निवासी अतीक नागर ने 18 अप्रैल को छात्रा को बहलाकर बुला लिया था। यहां अतीक का दोस्त शुभम गुर्जर भी था। आरोप है कि दोनों ने छात्रा की कनपटी पर तमंचा तान दिया और दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

शुभम एक अस्पताल में लैब टैक्नीशियन है। होश में आने के बाद दोनों आरोपियों ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी। छात्रा के मुताबिक आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे। इसलिए वह अब तक खामोश रही, लेकिन अब उसे परिजनों को बताना ही पड़ा।

पीड़िता छात्रा के पिता ने मेडिकल थाने पहुंचकर दोनो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना कि दोनो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

इंस्पेक्टर मेडिकल संतशरण सिंह का कहना है कि मामला तीन महीने पुराना है। छात्रा के 161 के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सोमवार को छात्रा के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे।