मुजफ्फरनगर। जनपद में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडने की तैयारी कर रहे एक भाकियू नेता पर उसकी की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि भाकियू नेता के भाई ओर दोस्त ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया। इसके बाद भाकियू नेता ने जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लडने के लिए अपनी पत्नी से दस लाख रूपये अपने मायके से लाने के लिये कहा, जब पत्नी ने दस लाख रूपये लाने में असमर्थता जताई, तो गुस्साये पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पीडिता ने अपनी मासूम बेटी व पिता के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी पीडा सुनाई। चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू निवासी पीडिता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2०14 को मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जडौदा निवासी भाकियू नेता के साथ हुई थी। पीडिता ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे लगातार मारपीट कर परेशान करता रहता था। पीडिता ने यह भी आरोप लगाया कि 2 अगस्त 2019 को उसके जेठ तथा उसके पति के दोस्त ने उसके साथ तमंचे के बल पर बारी-बारी से बलात्कार किया। महिला का आरोप है कि उसे उत्पीडन का सिलसिला यहीं नहीं रुका।
भाकियू नेता ने जिला पंचायत चुनाव लडने की तैयारी शुरू की और अपनी पत्नी से दस लाख रूपये अपने पिता से लाने के लिये कहा, जब उसने पैसे लाने से इंकार किया, तो भाकियू नेता ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड दिया और तीन तलाक देकर उसे मासूम बेटी समेत घर से निकाल दिया, जबकि बडी बेटी ओर बेटे को अपने पास ही रख लिया। पीडिता ने आरोप लगाया कि इस मामले की तहरीर जब मंसूरपुर थाने में दी गई, तो पुलिस ने भी भाकियू नेता के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की।