मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में श्रीराम शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा टाउनहॉल से प्रारंभ होकर अंसारी रोड, नावल्टी चौक, बकरा मार्केट, चुंगी नंबर दो से होते हुए हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक आरती व आतिशबाजी व प्रसाद वितरण के उपरांत टाउन हॉल में संपन्न हुई।
इससे पूर्व यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीताजी, हनुमानजी के स्वरूप को माल्यार्पण कर आरती करने के उपरांत भोग प्रसाद लगाकर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती सुनीता बालियान पत्नी मंत्री संजीव बालियान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर महेंद्र कुमार तनेजा, उद्योगपति भीमसेन कंसल, वरिष्ठ समाजसेवी होतीलाल शर्मा, ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़ी कविता दीदी, रेखा दीदी व मनोज वर्मा ,राजीव वर्मा,विजेंद्र पाल, भाजपा नेता अमित गोयल बॉबी, यात्रा संयोजक श्रीमती सरिता शर्मा अरोड़ा, सह संयोजक प्रवीण जैन एवं सोनू महेश्वरी उपस्थित रहे । सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर पगड़ी वह पटका पहरा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगर में भव्य शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भोग लगाकर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम के नारों से एवं प्रभु श्रीराम के गीतों से बाजारों में गूंजता रहा । कार्यक्रम के समापन अवसर पर आलू-पुरी के प्रसाद के साथ संपन्न हुआ।