चरथावल। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव में वोट डालने में बाधा डालने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई होगी। चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगा।

सोमवार को बिरालसी में प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों की बैठक में कहा चुनाव निष्पक्ष होगा। चुनाव में वोट के लिए धमकाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने गांव के नौ हिस्ट्रीशीटरों बारे में थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध से जानकारी ली। कहा कि अपराधी किस्म के लोगों से वर्तमान स्थिति का शपथपत्र लिया जाएगा। कप्तान ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट से रोके जाने की आशंका जताने वाले रामभूल को मौके बुलाकर बातचीत की।

पूर्व चेयरमैन सोमपाल सिंह ने बताया किसी चुनाव में गांव में कोई विवाद या झगड़ा नहीं हुआ है। इस गांव को संवेदनशील की सूची से अलग किया जाए। विष्णु दत्त शर्मा, मोनी ठाकुर, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे। कुटेसरा जनता इंटर कॉलेज में चुनावी मीटिंग में दो हिस्ट्रीशीटरों ने बताया कि 1994 के बाद से उन पर कोई मुकदमा नहीं है, वर्तमान में खेती कर रहे है। एसएसपी ने कहा चुनाव में प्रलोभन देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने दो टूक कहा चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वालों पर सीधे एनएसए लगेगी। एएसपी क़ृष्ण कुमार विश्नोई, एसडीएम सदर परमानंद झा, राजस्व निरीक्षक प्रवीण कुमार, पूर्व प्रधान तांजीम, ईशा त्यागी, फुरकान, सन्नी, अरूण, सुमित धीमान रैय्यान आदि मौजूद रहे।