मुजफ्फरनगर। दिव्यांग शौहर और राशन डीलर बीवी के बीच हुए विवाद में सुजडू गांव के करीब 1300 परिवारों पर सरकारी राशन का संकट पैदा हो गया है। नाराज बीवी के मायके चले जाने पर इस महीने गांव में राशन तक नहीं बंट पाया। दिव्यांग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मामले की शिकायत डीएम कार्यालय पर की है।

ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे सुजडू गांव के मोहल्ला कुंगरपट्टी निवासी दिव्यांग शादाब ने बताया कि उसने उचित दर विक्रेता की दुकान अपनी बीवी फरमाना के नाम स्वीकृत करा रखी है। आरोप है कि उसकी बीवी के मायके वाले उसे करीब सात महीने पहले बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और अब वह दुकान को भी हड़पना चाहते है। सरकारी राशन के वितरण को भी अपने हाथ में लेना चाहते है। उसके ससुराल वाले लगातार झगड़ा करते रहते है।

पीड़ित ने बताया कि पिछले कई महीनों का कमीशन भी रुका हुआ है, वह भी उसकी बीवी के खाते में ही आएगा। डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर मांग की कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाए और इस दुकान को दिव्यांग शादाब के नाम की जाएं अन्यथा इसे निलंबित किया जाएं।
इस मौके पर असगरी, जुबैदा, रहिशा, शाहजहां, बानो, शहनाज, अकिला, रिजवान, रेश्मा, आबिदा, सितारा, रजिया, शाबरा, फरमीन, नौसीना, लोकेश कटारिया आदि मौजूद रहे।