मुजफ्फरनगर। जिले में सस्ते गल्ले के राशन का वितरण अब तीन जनवरी तक होगा। जनपद में अब तक 90 प्रतिशत उपभोक्ता राशन ले चुके हैं। ई-पॉस मशीन की धीमी गति होने के कारण राशन वितरण में देरी हुई है।
जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि राशन वितरण के लिए शासन ने 31 दिसंबर तक की तिथि तय की थी। शासन ने समीक्षा की तो सामने आया कि अभी दस प्रतिशत लोग राशन से वंचित है। यह देखते हुए शासन ने राशन वितरण की तिथि बढ़ा दी है। अब राशन वितरण तीन जनवरी तक करने के आदेश दिए गए है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 21.50 लाख यूनिट है। 90 प्रतिशत उपभोक्ता अपना राशन ले चुके हैं। 869 राशन डीलर है, जो राशन वितरण कर रहे हैं। सभी डीलर को उनके कोटे का पूरा राशन उठा दिया गया है। जिले में ई-पॉस मशीन के धीमे चलने के कारण ही राशन वितरण में विलंब हुआ है।