मुजफ्फरनगर। सेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया मंगलवार से सेना भर्ती बोर्ड, मेरठ ने प्रारंभ कर दी। वेस्ट यूपी में अग्निवीरों की पहली भर्ती रैली मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित की गई है, जो 20 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच होगी। वेस्ट यूपी की इस भर्ती प्रक्रिया में मेरठ समेत मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के 12 जिलों के आवेदक भाग ले सकते हैं। मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।

सेना भर्ती का आदेश जारी होने के बाद अब देशभर के सेना भर्ती बोर्ड के स्तर से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। सेना भर्ती बोर्ड (एआरओ), मेरठ ने भी इसकी आधिकारिक सूचना joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दी है। एआरओ की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया अग्निवीर जेनरल ड्यूटी (ऑल आर्म्स), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रैड्समैन के लिए प्रारंभ की गई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पांच जुलाई से तीन अगस्त तक किए जा सकेंगे। 20 अगस्त के बाद आवेदक, लॉगइन कर ऑनलाइन प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती रैली के समय प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। भर्ती रैली मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में होना प्रस्तावित है।

इन जिलों के आवेदक की होगी पात्रता
एआरओ मेरठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद और हापुड़ जिले के योग्य आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन है अनिवार्य
सूचना के अनुसार अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। इसके आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया होगी। आवेदन के लिए आवेदक की उम्र साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अग्निवीरों को सरकार की ओर से घोषित चार साल के सेवा काल में निर्धारित वेतन और अन्य भत्ते आदि मिलेंगे। आवेदक का जन्म एक अक्तूबर 1999 से एक अप्रैल 2005 के बीच होना चाहिए।