शामली में विदेशी एके-47 राइफल और 1300 कारतूस बरामद होने के मामले में पुलिस की अर्जी पर कोर्ट से गिरफ्तार अनिल उर्फ पिंटू और उसके साथी अनिल बंजी का दो दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत हुआ है। रिमांड अवधि गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

पुलिस ने अनिल उर्फ पिंटू और मेरठ जेल में बंद अनिल बंजी का पूछताछ के लिए एक सप्ताह का रिमांड देने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। बुधवार को पुलिस की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों आरोपियों का दो दिन का रिमांड स्वीकृत किया है।

इस केस के विवेचक थानाभवन थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड की अवधि गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। पूछताछ के लिए अनिल उर्फ पिंटू को मुजफ्फरनगर कारागार से और अनिल बंजी को मेरठ जिला कारागार से लाया जाएगा।

गौरतलब है कि थानाभवन पुलिस ने पिछले सप्ताह सोमवार की रात को कादरगढ़ पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान अनिल उर्फ पिंटू निवासी गांव सदरुद्दीन नगर उर्फ माजरा थाना भौराकलां जिला मुजफ्फरनगर को गाड़ी समेत गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गाड़ी से विदेशी एके-47 राइफल और अलग-अलग बोर के 1300 कारतूसों का जखीरा बरामद होना बताया था। मौके से दो लोग गाड़ी से उतरकर फरार हो गए थे।

पुलिस का कहना था कि पूछताछ में अनिल उर्फ पिंटू ने बरामद हुई राइफल व कारतूसों को संजीव जीवा द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से 11 लाख रुपये में उपलब्ध कराना बताया था। यह हथियार पहले उसके साथी अनिल बंजी निवासी सिसौली के पास थे। अनिल बंजी पिछले महीने कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ. राजवीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मेरठ जेल में बंद है। अनिल बंजी के कहने पर बरामद हथियार व कारतूसों को छिपाने के लिए अनिल पिंटू दूसरे प्रदेश में ले जा रहा था।