सहारनपुर। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने सहारनपुर मंडल में नोडल केंद्रों की पूर्व में जारी की गई सूची को निरस्त कर दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय की सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोतर, व्यवसायिक पाठयक्रमों की द्वितीय सेमेस्टर के लिए स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों संस्थानों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए नोडल केंद्रों का पुन: निर्धारण किया है।

ये हैं सहारनपुर में बने केंद्र
मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुल सचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद सहारनपुर के गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान को नोडल केंद्र बनाकर इससे विरक सिरोह सदभावना महाविद्यालय अंबेहटा पीर, हरि इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालोजी रणदेवी नकुड़, चौधरी हरि सिंह कन्या महाविद्यालय मुंडी खेड़ी, हुकम सिंह मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज नानौता, पूरणमल रामलाल डिग्री कालेज गंगोह, विद्यादेवी कन्या महाविद्यालय जंधेड़ा समसपुर, सतगुरू इंस्टीटयूट आफ एजुकेशन एंड टेक्नालोजी नकुड़ को संबद्ध कर परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

नोडल केंद्र जेवी जैन डिग्री कालेज सहारनपुर से परीक्षा केंद्र चौधरी जीएस गर्ल्स डिग्री कालेज बांदुखेडी, एचबीएस महाविद्यालय नन्हेड़ा, हरि कालेज आफ मैनेजमेंट गागलहेड़ी, इंद्रप्रस्थ इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालोजी कोटा, इस्लामिया डिग्री कालेज सहारनपुर, तिलकराम सैनी गर्ल्स डिग्री कालेज सरसावा को संबद्ध किया गया है। नोडल केंद्र राजकीय महाविद्यालय से संबद्ध परीक्षा केंद्रों में भायला डिग्री कालेज भायला, चौधरी कलीराम महाविद्यालय नागल, देवबंद कालेज आफ हायर एजुकेशन देवबंद, इस्लामिया डिग्री कालेज देवबंद, राधा कृष्ण इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट तल्हेडी बुजुर्ग, विद्यादीप डिग्री कालेज बिलाशपुर सेखुपुर हैं।

मुजफ्फरनगर में यह बने परीक्षा केंद्र
जनपद मुजफ्फरनगर में नोडल केंद्र सीसीआरडी कालेज मुजफ्फरनगर से संबद्ध परीक्षा केंद्रों में डीएवी डिग्री कालेज बुढ़ाना, महाराजा अग्रसेन गर्ल्स डिग्री कालेज चरथावल, श्रीराम कालेज मुजफ्फरनगर, श्रीमती मुख्तारी देवी टिकता कन्या महाविद्यालय सिसौली, स्वामी कल्याण देव डिग्री कालेज बघरा, ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कालेज मुजफ्फरनगर हैं। नोडल केंद्र डीएवी कालेज मुजफ्फरनगर से संबद्ध परीक्षा केंद्रों में आकांक्षा कालेज मीरापुर, डीएवी डिग्री कालेज जानसठ, एमएसएस केडी डिग्री कालेज मोरना, एसडी कालेज आफ कामर्स मुजफ्फरनगर, स्वामी कल्याण देव डिग्री कालेज बरला, विद्योतमा कन्या महाविद्यालय गंगधारी खतौली हैं।

शामली के परीक्षा केंद्र
जनपद शामली में नोडल केंद्र वीवी कालेज से संबद्ध परीक्षा केंद्रों में चौधरी अतर सिंह डिग्री कालेज थानाभवन, सेंट आरसी कालेज आफ हायर एजुकेशन बनत, उपाध्याय नयन सागर जैन डिग्री कालेज जमालपुर झिंझाना हैं।