मुजफ्फरनगर। गांव सोरम स्थित ऐतिहासिक चौपाल के जीर्णोद्धार का कार्य एक जनवरी से शुरू होगा। इसमें करीब एक करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और पूर्व विधायक उमेश मलिक डूडा के अधिकारियों के साथ गांव पहुंच कर जीर्णोद्धार के बारे में विस्तार से चर्चा की। बताया कि प्राचीन धरोहर को प्राचीन तरीके से ही भव्यता प्रदान की जाएगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि ऐतिहासिक चौपाल से सर्वसमाज के साथ-साथ उनकी भी भावनाएं जुड़ी हैं। इस ऐतिहासिक चौपाल पर समाज हित के निर्णय लिए जाते हैं। जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ डूडा के अधिकारियों की देखरेख में एक जनवरी से शुरू हो जाएगा। चौपाल पर एक कार्यालय के अलावा लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। इसमें सर्व खाप का इतिहास रखा जाएगा। इसके अलावा ऐतिहासिक चौपाल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराने के साथ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी ।
पूर्व विधायक उमेश मलिक ने बताया कि ऐतिहासिक चौपाल का जीर्णोद्धार होने से इसकी भव्यता बढ़ेगी। इस दौरान डूडा के पीओ सतीश गौतम और जेई संजीव मलिक के अलावा जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, ग्राम प्रधान करणवीर सिंह, पूर्व प्रधान शिवचरण चौधरी, सुधीर चौधरी, चेयरमैन प्रमेश सैनी, गोयला के प्रधान धर्मपाल सिंह, मास्टर रामपाल सिंह, विक्रम सिंह बालियान, विपिन बालियान, चौधरी सुरेंद्र सिंह, मनीष बालियान, कपिल बालियान, विशु बालियान, राजेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, देशपाल सिंह, रजनीश और ब्रह्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।