मुजफ्फरनगर। नंगला पिथौरा और काकड़ा गांव में 96 लाख रुपये की लागत से तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि जलस्तर में सुधार होगा। उन्होंने ग्रामीणों से पानी बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि हर बूंद का सदुपयोग करें।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने शनिवार को वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्धन योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार करने के लिए कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि नंगला पिथौरा में 53 लाख रुपये की लागत आएगी। लघु सिंचाई विभाग कार्य को पूरा करेगा।
इसके अलावा मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग पर काकड़ा में 43 लाख रुपये से कार्य कराया जाएगा। ग्रामीणों को योजना का लाभ मिलेगा। जलस्तर के अलावा जल संचयन करने में तालाबों से लाभ मिलेगा। पूर्व विधायक उमेश मलिक, अरविंद त्यागी, विजय चौधरी, भाजपा नेता सपना कश्यप, राहुल ठाकुर, डॉ. वीरेंद्र शर्मा, रामवअतार, नरेंद्र मुखिया, कलवा, ठाकुर जगमोहन, ठाकुर सतेंद्र, ठाकुर कुशल, प्रमेश सैनी, नीरज, रविंद्र, अरविंद और मोनू सैनी मौजूद रहे।