मुजफ्फरनगर। मकान के विवाद में हमला और पथराव के मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

नई मंडी कोतवाली के गांव बागोवाली में रहने वाले शाहुसैन का गांव के ही आजाद अली, नदीम व वसीम उर्फ भूरा के साथ मकान को लेकर विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि आरोपियों ने शाहुसैन के घर पर हमला कर दिया। मारपीट की गई। परिवार की महिलाओं ने शोर मचाया तो घेर में मौजूद शाहुसैन के भाई इनाम, मुनीर व तोकीर ने मौके पर पहुंच कर हमलावरों का विरोध जताया तो हमलावरों ने तीनों भाइयों के साथ भी मारपीट कर दी।

आरोप है कि हमलावरों ने पथराव भी किया। घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाया गया। पीड़ित शाहुसैन की तहरीर पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।

पुरकाजी। खादर क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर शनिवार की रात दो चचेरे भाइयों में विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को थाने ले आई। पुलिस ने रविवार को बूटा सिंह निवासी गांव शेरपुर और कुलविंदर सिंह निवासी गांव भदोला खादर का शांतिभंग में चालान कर दिया।

भोपा। गांव नन्हेड़ा निवासी सुशील ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने एक युवक को छह माह पहले तीन हजार रुपये उधार दिए थे। आरोप है कि रविवार को उसने जब युवक से अपने पैसे मांगे, तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथी को बुलाकर मारपीट की। उसके बचाव में जैसे ही भाई राजीव आया तो आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया।