मुजफ्फरनगर। जहरीला पदार्थ देकर युवक की हत्या करने के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है।
गांधीनगर कूकड़ा के रहने वाले सुभाष चंद्र ने बताया कि उनकी दुकान है। 11 मार्च को उनका 30 वर्षीय बेटा वरुण मोबाइल की दुकान पर गया था। जहां से वह अपनी दादी को कहकर गया कि उसे शांतिनगर के निवासी परिवार ने बुलाया है। आरोप है कि काफी देर वरुण के ना लौटने पर परिवार वालों उसे कॉल किया। जिस पर वरुण ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाया है।
जिसके बाद वह उल्टी करता हुआ घर लौटा तो परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए। उसकी 12 मार्च को मौत हो गई। पीड़ित सुभाष ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है। उन्हें चक्कर कटाए जा रहे हैं। डेढ़ माह बीत जाने के बाद अभी तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया।