नई दिल्ली जसप्रीत बुमराह ने अपनी आग उगलती गेंदों से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बीते कल खेले गए IPL मुकाबले में जमकर कहर मचाया और महज 9 गेंदों में ही 5 विकेट चटका डाले. जसप्रीत बुमराह के ऐसे जबरदस्त प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी वाइफ संजना गणेशन खुद को रोक नहीं पाई और सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट से सनसनी मचा दी.

बुमराह की वाइफ संजना ने दिया ऐसा रिएक्शन
दरअसल, जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने अपने पति की आग उगलती गेंदबाजी पर कमेंट करते हुए ट्वीट किया है. संजना गणेशन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पति फायर हैं.’ इसके साथ ही संजना गणेशन ने फायर की 3 इमोजी भी लगाई है.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा रिएक्शन
संजना गणेशन का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह को पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं मिला था, लेकिन 15वें ओवर से उन्होंने कहर मचाना शुरू कर दिया.

बुमराह ने अपनी आग उगलती गेंदों से कहर मचाया
जसप्रीत बुमराह ने 9 गेंदों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंस और सुनील नरेन को आउट कर वापस डगआउट में भेज दिया. जसप्रीत बुमराह का यह IPL करियर में बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा. इस मैच के दौरान बुमराह की वाइफ संजना स्टेडियम में मौजूद थीं और उनका रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया था.