मुज़फ्फरनगर। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5 लाख 21 हजार नवीन लाभार्थियों को लाभ दिया गया। जनपद में 10 नवीन लाभार्थी एवं कुल 43,878 लाभार्थियों को वर्ष 2021-22 में त्रेमासिक पेंशन लाभार्थियों को धनराशि अंतरित की जाएगी।

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 की प्रथम त्रैमासिक डीबीटी के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन वितरण एवं लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 5 लाख 21 हजार नवीन लाभार्थियों की स्वीकृति एवं 55 लाख 77 हजार (पुरानी स्वीकृति) लाभार्थियों को वर्ष 2021-22 के प्रथम त्रैमास की पेंशन की धनराशि 836.55 करोड़ डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री जी द्वारा अंतरित किए गए।

इस योजना के अंतर्गत जनपद में 10 नवीन लाभार्थी एवं कुल 43,878 लाभार्थियों को वर्ष 2021-22 में त्रेमासिक पेंशन लाभार्थियों को धनराशि अंतरित की जाएगी। एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में डीएम चंद्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव , जिला समाज कल्याण अधिकारी आर प्रजापति एवं पेंशन धारको द्वारा सवांद कर ने प्रतिभाग किया।