उज्जैन : उज्जैन शहर में  इंदौर गेट स्थित एक दुकान में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल मच गया। यहां पर ऑटो पार्ट्स के बड़े कारोबारी के तीन मंजिला शो रूम “भारत ऑटो पार्ट्स’ में देर रात भीषण आग लग गई । आगजनी की इस घटना में करोड़ो का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। आग बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी, घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया कि आग लगी है या लगाई गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।