नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. एक्सीडेंट में उनकी जान बाल-बाल बची थी. पंत के लिंगमांट की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इसी बीच ऋषभ पंत ने मैदान पर वापसी करने के लिए एक और बड़ा कदम उठा लिया है. ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए एक बड़ी खुशखबरी दी है.
ऋषभ पंत ने रिकवरी के लिए बड़ा कदम उठाया है. वह अब बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच गए हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ पंत ने रिहैब की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए ये बड़ी जानकारी खुद अपने फैंस को दी है. ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ले एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें वह अपने पैर के प्लास्टर को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने साथ में लिखा ‘टॉप मैन #एनसीए’.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत की वापसी में कुछ समय लगेगा और अगर वह जनवरी तक मैदान पर लौटने में कामयाब रहते हैं तो इसे काफी तेजी रिकवरी माना जाएगा. पंत उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर हो रहे हैं लेकिन उन्हें फिट होने में सात से आठ महीने लगेंगे. ऐसे में पंत का सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 और अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो तय है. ऋषभ पंत को हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मैचों में बैसाखी के सहारे भी चलते देखा गया था. ऐसे में उनके लिए वापसी करना इतना आसान नहीं रहने वाला है.
टीम इंडिया को आईपीएल 2023 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है. इस बड़े मुकाबले में भी टीम इंडिया को ऋषभ पंत की कमी खलेगी. ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया को फिलहाल उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट भी नहीं मिला है.