शामली। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में बवाल हो गया है। दो पार्टियों के समर्थकों के आपस में भिड़ने के खबर से प्रशासन में भी खलबली मच गई।
वोटिंग के दौरान हो रहे इस बवाल को पुलिस ने काबू करने की कोशिश भी लेकिन देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। हालांकि बूथ पर हो रहे इस हंगामे को किसी तरह से शांत कराया गया। बवाल की सूचना पर डीएम-एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
शामली में गुरुवार दोपहर हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज में बने बूथ पर गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी वोट डालने पहुंचे थे। बताते हें कि इसी दौरान वहां भाजपा समर्थक भी आ गए। दोनों ओर से जोर-जोर से नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से हाथापाई होने लगी।
#शामली में रालोद प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी से मारपीट, भाजपा-रालोद समर्थक भिडे, फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी, देखें वीडियो #Shamli #UPElections2022 #UPElections22 @PoliceShamli @RLDparty @BJP4UP pic.twitter.com/fX6EreW2LL
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) February 10, 2022
बूथ पर हो रहे बवाल को रोकने की पुलिस कर्मियों ने कोशिश की। दोनों ओर से समर्थकों ने एक-दूसरे की जमकर पिटाई भी की। बूथ पर बवाल की सूचना पर डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हालांकि विवाद की वजह पता नहीं चल पाई है।