मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हुई रालोद की बैठक में जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि सर्व समाज के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। सबके साथ मिलकर चलने से ही रालोद आगे बढ़ेगा।
मंगलवार को सर्कुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा रालोद ही किसान मजदूरों की पार्टी है। निकाय चुनाव में रालोद अपनी ताकत का अहसास कराएगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान ने कहा कि एक भी एमएलए न होते हुए भी अगर सरकार किसी से डरती थी तो वह रालोद था। मीरापुर के विधायक चंदन चौहान ने कहा कि पहले निकाय और फिर लोकसभा चुनाव में सबको साथ मिलकर चलना है।